नैनीताल: कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़ने लगे हैं। रविवार को 157 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसमें छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं चार महीने में रविवार सुबह बाद एक मरीज की मौत हुई है।

पिछले एक हफ्ते में 21 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, मगर लोग अब भी बेपरवाह बने हुए हैं। सार्वजनिक जगहों पर लोग बिना मास्क और सामाजिक दूरी के बगैर घूम फ़िर रहे हैं। इससे फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का डर बना हुआ है ।

जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले उधम सिंह नगर निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसकी जब कोरोना जांच कराई गई तो वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने बताया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है , और वह अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त था।