Uttarakhand News, 9 November 2022: टेरर फंडिंग केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एजेंसी ने हाल ही में दाखिल की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में बताया है कि दाऊद आतंकियों की मदद के लिए हवाला के जरिये भारत में पैसे भेजता था. ये पैसा मुंबई में दुबई और सूरत के रास्ते पहुंचाया जाता था. NIA ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, उसके बहनोई मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और दोनों शेखों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इसमें जानकारी दी गई है कि इस रकम के लिए कोड का भी इस्तेमाल किया जाता था.

जानकारी दी गई है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए मुंबई में 25 लाख रुपए भेजे थे. ये चार्जशीट मुंबई कोर्ट में दायर की गई, जिसमें मुंबई में हवाला के जरिए की गई करोड़ो रुपये की टेरर फंडिंग का जिक्र है. इस चार्जशीट में दाऊद इब्राहिम उर्फ ​​शेख दाऊद हसन और शकील शेख उर्फ ​​छोटा शकील के अलावा गिरफ्तार तीन आरोपियों आरिफ अबुबकर शेख, शब्बीर अबुबकर शेख और मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के नाम शामिल हैं.

इस चार्जशीट में NIA ने साफ लिखा है कि डी कंपनी मुंबई में एक बार फिर अपना आतंक का सिंडिकेट खड़ा करने की कोशिश कर रही है. चार्जशीट में इस बात का जिक्र भी है कि कैसे दाऊद इब्राहिम देश में करोड़ो रुपये हवाला के जरिये भेजता था ताकि यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके. चार्जशीट के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए मुंबई में 25 लाख रुपए भेजे थे. मुंबई में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और बड़ी घटनाएं करने के लिए दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी छोटा शकील ने पाकिस्तान से दुबई के रास्ते 25 लाख रुपये भेजे थे. चार्जशीट के अनुसार यह पैसा भारत में सूरत के रास्ते आया था और बाद में मुंबई पहुंचा.

4 साल में भेजे गए 13 करोड़ रुपये: हवाला के जरिए इस पैसे को आरिफ शेख और शब्बीर शेख तक पहुंचाया गया था. चार्जशीट में यह तक कहा गया कि 4 साल में हवाला के जरिए लगभग 12 से 13 करोड़ रुपये टेरर फंडिंग के लिए भारत में भेजे गए हैं.NIA ने अपनी चार्जशीट में बताया कि जो 25 लाख रुपये पाकिस्तान से भारत लाए गए थे, उसे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजे गए थे.

डी कंपनी के निशाने पर कई शहर, दंगा कराने के लिए भेजे थे रुपये: डी-कंपनी के खिलाफ दायर NIA की चार्जशीट के मुताबिक, भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के निशाने पर देश के बड़े राजनेता और कई बड़ी हस्तियां भी उसके निशाने पर हैं। इतना ही नहीं दाऊद ने डी कंपनी भारत के अलग-अलग शहरों में दंगा कराने के लिए मोटी रकम भी भेजी थी। इनमें भारत की राजधानी नई दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे टॉप लिस्ट में थे।