Uttarakhand News, 15 August 2023: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को बड़ी न्यूज दी है. उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है. खिलाड़ी कुमार को भारत का पासपोर्ट मिला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी. अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी. फिर से भारत की नागरिकता पाकर एक्टर काफी खुश हैं. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर को बधाई दे रहे हैं.
अक्षय कुमार बने भारतीय
जानकारी के मुताबिक, काफी समय से अक्षय कुमार भारत की नागरिकता लेने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी. इसलिए एक्टर को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही थी. सोशल मीडिया पर अक्षय को लोग कनाडा कुमार का टैग देते थे. एक्टर को ट्रोल करते हुए लोग उनकी फिल्मों पर निशाना साधते थे. लोग कहते थे- आप इंडिया में काम करते हैं. यहां आपकी कमाई होती है. लेकिन भारत की नागरिकता आपके पास नहीं है. आप दूसरे देश की नागरिकता रखते हैं. नागरिकता विवाद पर कई दफा एक्टर ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनका दिल हिंदुस्तानी है.