uttarakhand news, Flipkart Sale: Flipkart Big Billion Days Sale में Samsung Galaxy F13 पर भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। Samsung ने अपने गैलेक्सी F13 को जून में 2 मॉडल के साथ लांच किया था। इनमें 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब चल रही फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस फोन पर बंपर डिस्काउंट आ चुका है।
Samsung Galaxy F13 का 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल फ्लिपकार्ट सेल में 9,499 रुपये में उपलब्ध है। तो वहीं 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत सेल में घटाकर 10,499 रुपये हो गई है। लेकिन आप इस सेल में ICICI बैंक के डेबिट कार्ड के जरिये 1000 रुपये और क्रेडिट कार्ड के जरिये 1250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जिसके बाद फोन का 64 GB मॉडल आपको सिर्फ 8,499 रुपये में पड़ जाएगा। इसके अलावा फोन पर 9,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है जिससे यह फोन आपको और भी सस्ता मिल सकता है।
Samsung Galaxy F13 के फीचर्स
- डिस्प्ले – फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD प्लस डिस्प्ले मिलता है।
- प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में Exynos 850 प्रोसेसर लगाया है।
- कैमरा – कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट पर बनाया गया है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 5 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
- ओएस – यह फोन Android 12 पर काम करता है।
- रैम और इंटरनल स्टोरेज- यह फोन 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम,128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल के साथ आता है।
- बैटरी- इसमें 6000 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी इसमें मिलता है।
- नेटवर्क – यह 4G नेटवर्क के साथ साथ 3G और 2G नेटवर्क पर काम करता है।