Uttaranchal News, 2 नवंबर 2022: रामनगर: शहर में कबूतरबाजी का मामला (fraud case in name of sending abroad) उजागर हुआ है. रामनगर में विदेश भेजने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ 45 लाख रुपए से अधिक की ठगी (Ramnagar fraud case) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में ठगी के शिकार हुए कई लोगों ने कोतवाली (Ramnagar Kotwali Police) पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी को दो ठगों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
पीड़ित लोगों का आरोप है कि ठगी करने वाला एक युवक रामनगर का है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश का है. वहीं मामले में ठगी का शिकार हुए लोगों द्वारा रामनगर के जिस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है, उस व्यक्ति ने स्वयं भी ठगी का शिकार होने की तहरीर सौंपते हुए मध्य प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि सभी लोगों द्वारा मध्य प्रदेश के रहने वाले युवक के खाते में पैसे डाले गए हैं. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस संबंध में जो भी शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, उनकी जांच की जा रही है. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.