उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाकर हजारों युवाओं को राहत दी है।
PCS की मुख्य परीक्षा की तिथि 20 से 23 अगस्त के बीच तय की गई थी पर उम्मीदवार कम से कम 2 महीने का समय मांग रहे थे, जिसके बाद उम्मीदवारों के अनुरोध और हाईकोर्ट से उम्मीदवारों को मौका देने के आदेश के मद्देनजर आयोग ने परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब उत्तराखंड में पीसीएस की मुख्य परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर के बीच होगी यही नहीं पीसीएस की प्री परीक्षा से वंचित 149 उम्मीदवारों को अहर्ता संबंधी मामले में हाईकोर्ट ने राहत दी थी सभी को आयोग ने qualify घोषित कर दिया था अब सभी उम्मीदवारों को इस पीसीएस की मुख्य परीक्षा में आवेदन के लिए समय मिलेगा।
इस संबंध में आप पूरी जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं