नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को दोबारा छूट देने की तैयारी है। संसद की एक स्थायी समिति ने ट्रेन के एसी-3 और स्लीपर श्रेणी के किराए में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने पर विचार करने का सुझाव दिया है।
समिति ने कहा कि लगभग ढाई साल पहले कोविड-19 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न श्रेणियों में दी जाने वाली रियायतें खत्म की गई, लेकिन इन रियायतों की पुनः समीक्षा की जानी चाहिए। रेल संबंधी संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने हाल ही में संसद में पेश रिपोर्ट में यह उल्लेख किया है। समिति ने कहा है कि 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को किराए में 50% एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों को 40% रियायत दी जाती थी। समिति ने कहा है कि रेलवे सामान्य स्थिति की ओर है इसलिए उन्हें छूट पर विचार करना चाहिए।