Uttarakhand News 04 June 2025: प्रापर्टी डीलर कौशल सती की मौत आत्महत्या है या हत्या, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिवार के साथ हंसी-खुशी रह रहे कौशल पर अचानक ऐसी कौनसी विपदा आ गई और उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मंगलवार सुबह कौशल का शव मिलने की खबर से उनके पड़ोसी व परिचित स्तब्ध रह गए। तमाम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे गए। वहीं दोपहर बाद कौशल के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों का उनके घर के बाहर जमावड़ा लग गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

कोतवाली राजेश यादव ने बताया कि पुलिस हर बिंदु की गहनता से जांच कर रही है। मामला आत्महत्या का लग रहा है। कौशल के साथ काम करने वाले लोगों से जानकारी ली गई है। उन्होंने भी कौशल के किसी से दुश्मनी या लेन-देन का विवाद होने से इंकार किया है।

12 बजे रात प्रापर्टी डीलर ने किया था फोन
पुलिस के मुताबिक कौशल ने रात 12 बजे परिजनों को फोन किया था लेकिन बात नहीं हो पाई। इससे घबराए परिजन उनकी तलाश में जुटे थे तभी सुबह लाश मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

चौखुटिया से रोते-बिलखते पहुंची कौशल की मां
कौशल की मां निमंत्रण में चौखुटिया गई हुई थी। उन्हें घटना की सूचना मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मंगलवार दोपहर बाद वह चौखुटिया से यहां रोते-बिलखते पहुंचीं। कौशल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कौशल के पड़ोसियों व परिचितों ने बताया कि वह सरल स्वभाव के व्यक्ति थे।