Uttarakhand News 14 oct 2024: हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के निर्माणाधीन मकान से चोरों ने करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। मामले में पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। पुलिस ने दशहरे के बाद तहरीर लेने की बात कहकर डॉक्टर को भेज दिया।
सुशीला तिवारी अस्पताल में तैनात डाॅ. बीपी सिंह का गौजाजाली में मकान बन रहा है। डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष 27 सितंबर को उनकी माता का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए वह काशीपुर स्थित अपने मूल आवास गए थे। आठ अक्तूबर को जब वह लौटे तो पीवीसी, पेंटिंग, पुट्टी, वायरिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटी के दो चार्जर समेत अन्य सामान गायब था। निर्माण कार्य के चलते उनके मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े थे। इसकी लिखित शिकायत लेकर वह जब वह मंडी चौकी पहुंचे तो वहां पुलिस ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। डॉक्टर का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने नामजद तहरीर देने और खुद सीसीटीवी देखने के लिए कह दिया। फिर कहा कि दशहरे के बाद शिकायत कीजिए। उधर, सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।