Uttarakhand News 04 September 2024: हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में मंगलवार को उस समय खलबली मच गई जब बहन के साथ कॉलेज आए एक छात्र को छात्रनेताओं ने जमकर पीटा। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को बचाया और मामला शांत कराया। घटना से कॉलेज में अध्ययन कार्य भी प्रभावित रहा।
छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले कॉलेज में हुड़दंग बढ़ गया है। महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी और एनएसयूआई ने हेल्प डेस्क खोले हैं। हेल्प डेस्क के बाहर एक छात्र और उसकी बहन की छात्रनेताओं से किसी बात से बहस हो गई। छात्र ने एक छात्रनेता को बहन के सामने धीरे से बोलने को कहा। विवाद बढ़ने पर छात्र ने छात्रनेता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके आहत छात्रनेता और उसके साथियों ने छात्र को कॉलेज में दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। इससे कॉलेज में कुछ देर अफरातफरी का माहौल रहा। महाविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह छात्र को बचाकर प्राचार्य कक्ष में पहुंचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दो आरोपी छात्रनेताओं को प्राचार्य कक्ष में बुलाकर पीड़ित छात्र से गले मिलवाकर विवाद खत्म करवाया।
पुलिस के पहुंचते ही छात्रनेता गायब
एमबीपीजी में छात्र के साथ हुई मारपीट से पहले एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई। महाविद्यालय में पुलिस के पहुंचने से पहले छात्रनेता गायब हो गए। आए-दिन हो रहे विवाद के कारण महाविद्यालय के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
पुलिस तैनात करने की मांग
एमबीपीजी महाविद्यालय में शांति व्यवस्था बनाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने कोतवाल को पत्र भेजा है। कोतवाल को भेजे पत्र में महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि कॉलेज में वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यूओयू की परीक्षाएं भी हो रही हैं। इस बीच कुछ अराजक तत्व भी कॉलेज परिसर में अराजकता फैला रहे हैं। आगामी एक माह के भीतर छात्रसंघ चुनाव की घोषणा हो सकती है। उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने और महाविद्यालय में दो पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग की है। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने कहा कि महाविद्यालय में आए दिन मारपीट और अराजकता की घटनाएं बढ़ रही हैं। महाविद्यालय में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसलिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए पत्र भेजा गया है।
महाविद्यालय परिसर में लगी प्रचार सामग्री हटवाई
हल्द्वानी। महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसे देखते हुए एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन ने छात्रनेताओं की ओर से परिसर में लगाई प्रचार-प्रसार सामग्री हटवा दी। छात्रसंघ चुनाव को लेकर एबीवीपी, एनएसयूआई के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी सक्रिय हो गए हैं। छात्रनेता छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर विभागाध्यक्षों से मिलकर उनकी समस्या का निस्तारण करा रहे हैं। वहीं, चुनाव की तिथि जारी होने से पहले कॉलेज प्रचार-प्रसार सामग्री से नहीं पटे, इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को महाविद्यालय में लगाई प्रचार सामग्री को हटा दिया गया। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी का कहना है कि महाविद्यालय परिसर में किसी को प्रचार-प्रसार नहीं लगाने दी जाएगी। कार्रवाई के बाद कुछ छात्रनेताओं ने खुद ही हटा दी है।