Uttarakhand News 29 May 2025: गौलागेट टनकपुर रोड निवासी विकास जौहरी ने कार खरीदी तो उसे बेचने वाले ने एक ही चाबी दी। 23 अप्रैल काे अपने पास रखी दूसरी चाबी से कार ले जाकर रुद्रपुर में तीसरे को बेच दी। सीसीटीवी फुटेज से चोरी का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी आयुष को गिरफ्तार कर लिया।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गौलागेट निवासी विकास जौहरी ने कार चोरी की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में वाहन चोरी करने वाला उसका पूर्व मालिक अल्मोड़ा निवासी आयुष निकला। बताया कि बुधवार को आयुष को जजी कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। आयुष ने बताया कि उसने कार की एक ही चाबी विकास को दी और दूसरी अपने पास ही रख ली थी। इसी से उसने कार रुद्रपुर में ले जाकर 56 हजार रुपये में बेच दी। बताया कि तीसरे मालिक की जानकारी लेकर कार बरामद कर ली जाएगी।