Uttarakhand News 10 September 2024: हल्द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस ने 12.50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम चैकिंग के दौरान गौला पार्किंग के पास सड़क किनारे बने टीन शेड के पास खड़ा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने खुद को बागजाला काठगोदाम निवासी जसमीत सिंह (26) उर्फ वीरा बताया।
पुलिस ने उसके पास से स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का आदी है और नशा करने के लिए स्मैक बहेडी से लेकर आया है। पहले भी स्मैक के मामले में दो बार जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।