Uttarakhand News 10 May 2025: पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद देश के कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। जबकि देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात सुचारू है। लेकिन दून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त सुरक्षा जवानों को तैनात कर किया गया है।

एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट के बाहर टोल बैरियर से लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक कई चरणों में तलाशी अभियान चलाकर लोगों व यात्रियों को आगे भेजा जा रहा है। सीआईएसएफ के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं।

एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को तैनात कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीआईएसएफ 24 घंटे गश्त कर रही है। देश के विभिन्न शहरों से आने वाली फ्लाइटें सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर तैनात सभी कर्मियों, अधिकारियों और सुरक्षा जवानों को 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूलों में छुट्टियां होने से फ्लाइट हुई फुल
शुक्रवार के दिन सुबह से लेकर शाम तक एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों को जानी वाली सभी फ्लाइटें फुल रहीं। किसी भी फ्लाइट में एक भी सीट नहीं थी। दीपक फर्सवाण ने कहा कि उनके दो परिचितों ने मुंबई के लिए जाना था। लेकिन मुंबई की किसी भी फ्लाइट में कोई टिकट नहीं मिल पाई। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण शुक्रवार को सभी उड़ानें फुल रहीं।

देहरादून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां मोर्चा संभाले हुए हैं। स्कूलों में छुट्टियां होने से शुक्रवार को सभी उड़ानें फुल रहीं।