Uttarakhand News, 3 नवंबर 2022: देहरादून। शासन ने 6 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया। इसके साथ ही चार जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं।
डीआईजी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत को एसएसपी हरिद्वार के पद से हटा कर डीआईजी अभिसूचना एवं सुरक्षा व डीआईजी कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अजय सिंह को एसएसपी एसटीएफ से एसएसपी हरिद्वार बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। ​विशाखा भदाणे अशोक को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अपराध से एसपी रुद्रप्रयाग बनाया गया है। वहीं हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार के पद से एसपी बागेश्वर के पद पर भेजा गया है। अमित श्रीवास्तव द्वितीय को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। पीपीएस प्रमेंद्र डोभाल को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की के पद से प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है। स्वप्न किशोर अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की बनाए गए हैं। जबकि चंद्र मोहन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ व अभय कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर बनाया गया है।