कश्मीर, सिनेमाहॉल-मल्टीप्लेक्स 19 सितंबर 2022: जम्मू कश्मीर में सिनेमाहॉल-मल्टीप्लेक्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. कश्मीर में तीन दशक के बाद मंगलवार को पहली बार मल्टीप्लेक्स खुल गया. जिसमें लोग बड़े पर्दे पर फिल्में देख सकेंगे. कश्मीर में तीन दशकों के बाद आज पहली बार मल्टीप्लेक्स खुल गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में इस मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन के साथ ही कश्मीर के लोगों को तीन दशकों के बाद पहली बार मल्टीप्लेक्स पर फिल्म देखने का मौका मिला है. लेकिन कश्मीर की धरती पर मल्टीप्लेक्स खुलने की यह राह उतनी आसान नहीं थी. इससे पहले भी कई बार कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने के प्रयास किए गए लेकिन सफल नहीं हो पाए.
आज श्रीनगर में जो पहला मल्टीप्लेक्स खुला है, उसमें सबसे पहले आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म दिखाई जा रही है.
बता दें, इस मल्टीप्लेक्स में तीन मूवी थिएटर हैं जिसमें कम से कम 520 लोगों को बैठाने की क्षमता है. इसके साथ इसमें एडवांस साउंड सिस्टम लगाया गया है. बीते तीन दशक में पहली बार कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने की कोशिश रंग लाई है. इससे पहले सिनेमा हॉल खोलने के जितने भी प्रयास किए गए, सब असफल रहे.
कश्मीर में सिनेमा हॉल खुलने पर हंगामा
कश्मीर में खुलने जा रहे सिनेमा हॉल को लेकर हंगामा भी जारी है. AIMIM प्रमुख ओवैसी ने साफतौर पर कहा है कि कश्मीर में सिनेमा हॉल खोले जा रहे हैं लेकिन हर शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद को बंद कर दिया जाता है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खोल दिए लेकिन हर जुमे को श्रीनगर की जामिया मस्जिद बंद क्यों रहती हैं. कम से कम दोपहर के मैटिनी शो के दौरान तो उन्हें बंद नहीं करें.
ग्रेट कश्मीर की रिपोर्ट के हवाले से आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स के मालिक विजय धर कहते हैं कि कश्मीर में सिनेमा को बहाल करने के पीछे ये उद्देश्य है कि यहां की युवा पीढ़ी को भी वो सभी मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाए जाएं जो देश के अन्य लोगों को मिल रहे हैं. वे कहते हैं, “यह सभी के लिए है ताकि वे सभी मनोरंजन का आनंद ले सकें. हमारे बच्चों को संतुष्ट होना चाहिए. उन्हें वो सब चीजें एन्जॉय करनी चाहिए जो बाकि लोग कर रहे हैं.”