Uttarakhand News 09 Nov 2024: चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आम आदमी के अलावा अब पुलिस वाले भी इनकी करतूतों का शिकार हो रहे हैं। काशीपुर से हल्द्वानी आने वाली रोडवेज बस में चोरों ने महिला सिपाही के आठ लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। महिला सिपाही शहर के थाने में ही तैनात हैं।

फैमिली क्वार्टर में रहने वाली एक महिला सिपाही तीन नवंबर को अपनी बहन के साथ काशीपुर से हल्द्वानी आ रही थीं। वह सुबह रोडवेज बस (यूके 07 बीए 2901) से निकली थीं। उनके पास एक ट्रॉली बैग भी था। इसमें एक हैंड बैग में सोने की नथ, सोने का मांगटीका, झूमके, अंगूठी समेत कई जेवर थे, जिनकी कीमत करीब आठ लाख रुपये थी। बस वाया रामनगर, कालाढूंगी होते हुए सुबह 11 बजे हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंची। महिला सिपाही ने बताया कि कमरे में जाकर जब उन्होंने बैग देखा तो पता चला कि उसमें जेवर वाला हैंड बैग है ही नहीं। ट्राॅली बैग में चेन के पास से कट लगा था। उन्होंने बताया कि रामनगर से हल्द्वानी के बीच चोरी की आशंका है।