Uttarakhand News 6 september 2025: हल्द्वानी। चार मंजिल भवन की छत से गिरकर एक आभूषण कारीगर की गुरुद्वारा के बगल में खाली पड़े प्लाट में गिरकर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक पश्चिम बंगाल स्थित दत्तापुर दक्षिण पारा हुगली का निवासी है। वह करीब एक साल से हल्द्वानी में रहकर सोमनाथ कारीगर की दुकान में काम करता था।
शनिवार की सुबह उसका शव रामलीला ग्राउंड के पास गुरुद्वारे के पीछे मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त 35 वर्षीय सुभाष मन्ना पुत्र कार्तिक मन्ना के रूप में की है। उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। मौत की सूचना मृतक के स्वजन को दे दी है।