Uttarakhand News 21 April 2025: Uttarakhand Crime: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीयू) की टीम ने बाजपुर रोड स्थित माल में छापामार दो नाबालिग जोड़ों को अनैतिक कार्य करते रंगेहाथ पकड़ लिया। वहीं रामनगर रोड पर एक बिल्डिंग में छापामारी कर चार युवतियों को अनैतिक कार्य से मुक्त कराया। इस मामले में कुल छह लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक माल में संचालित कैफे में औचक छापामारी में एएचटीयू ने मौके से आपत्तिजनक अवस्था में दो नाबालिगों को पकड़ा। इस दौरान कैफे का सह संचालक भी हिरासत में लिया गया। इस माल में तकरीबन पांच से ज्यादा कैफे व दो स्पा सेंटर छापामारी से पहले अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

इस मामले में एएचटीयू प्रभारी बंसती आर्य की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संजीव कुमार निवासी कुमाऊं प्लाजा काशीपुर, सुधीर कुमार पुत्र विशेष कुमार डिलारी मुरादाबाद, सचिन पुत्र ओमप्रकाश काशीपुर पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व अन्य धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है।

आपत्तिजनक सामान बरामद
इसके बाद टीम ने निर्माणाधीन आरओबी के निकट बन रही बिल्डिंग में छापा मारा तो वहां भी अनैतिक कार्य चल रहा था। मौके से काफी आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। इस मामले में तीन युवकों को मौके पर हिरासत में लिया गया। इस दौरान मौके से पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें लखनऊ व पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लाकर यहां देह व्यापार का घिनौना कारोबार कराया जा रहा है।

एएचटीयू इंचार्ज की तहरीर पर तीन आरोपितों आदिल पुत्र महोम्मद शकील निवासी मझोला मुरादाबाद, सलमान पुत्र अयूब निवासी भोजपुर जिला मुरादाबाद व खालिद पुत्र दिलशाद निवासी भरतपुर जिला मुरादाबाद पर ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित धाराओं पर प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।