Uttarakhand News 3 July 2025: सोनप्रयाग क्षेत्र में स्लाइडिंग जोन के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल यात्रा को रोका गया है। इसके अलावा स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में गौरीकुंड से वापस आने वाले कुछ यात्री फंस गए थे, जिनको एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित सोनप्रयाग लाया गया है। यहां पर मार्ग खोले जाने के लिए काम किया जा रहा है। मार्ग के पूर्ण रूप से सुचारु होने पर यात्रा फिर से शुरू होगी।