Uttarakhand News 11 अक्टूबर 2022 लालकुआं: नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत के वार्ड नम्बर तीन में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने किया।

उद्घाटन के दौरान चेयरमैन लालचन्द्र सिंह ने कहा कि नगर की बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रयत्नशील है तथा नगर में उनके द्वारा लगातार विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर को पूरी तरह से विकसित बनाने के लिये सभी वार्डों में जमीनी स्तर पर कार्य कराये जा रहे हैं ताकि नगर को मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जा सके साथ ही नगरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरे नगर में बेहतर प्रकाश, पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है तथा नगर के विभिन्न स्थान पर टाइल्स सड़कों एवं सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कूड़ा उठा लिए जाने के बाद दुबारा कूड़ा बाहर न निकालें क्योंकि इससे पहले की जा चुकी सफाई पर बुरा प्रभाव पड़ता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक है।

इधर वार्ड नम्बर तीन के सभासद योगेश उपाध्याय ने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह द्वारा आज वार्ड नम्बर तीन में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बने सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया गया तथा नगर पंचायत नगर में विकास के साथ साथ आमजन को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है तथा अध्यक्ष द्वारा हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान हेतु जिस प्रकार से सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है वह प्रशंसनीय व अनुकरणीय है।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, सभासद योगेश उपाध्याय, संजय आरोड़ा भाजपा नेता अरूण प्रकाश बाल्मीकि इत्यादि लोग मौजूद रहे।