Uttarakhand News, 3 नवंबर, 2022: कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में गुरुवार सुबह वृंदावन के गार्डन होटल (Vrindavan Garden Hotel) में भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. एक कर्मचारी के झुलसने की भी खबर है.
सुबह अचानक होटल में आग लगने से यात्रियों में दहशत फैल गई और वहां पर ठहरे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया. सोते समय दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है.
आग होटल की ऊपरी मंजिल के गोदाम में लगी हालांकि, धीरे-धीरे यह नीचे तक पहुंचने लगी. बताया जा रहा है कि होटल की जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन फ्लोर की है. इसमें पहली मंजिल में रेस्टोरेंट्स, दूसरी में किचन और तीसरी में गोदाम है. जानकारी के मुताबिक आग की शुरुआत गोदाम से हुई.
मृतकों के नाम
मृतक उमेश-उम्र 30- निवासी मांट
वीरी सिंह उम्र 40 निवासी कासगंज