Uttarakhand News 26 September 2024: भवाली-अल्मोड़ा एनएच में क्वारब पुल के पास बृहस्पतिवार की सुबह तड़के पहाड़ी से अचानक मलबा और बोल्डर गिरने से एनएच में यातायात ठप हो गया। एनएच बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अल्मोड़ा, हल्द्वानी, बागेश्वर और डीडीहाट की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क में यातायात ठप होने की सूचना मिलते ही क्वारब पुलिस मौके पर पहुंची। खैरना पुलिस ने हल्द्वानी की तरफ आने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट करते हुए रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा की तरफ भेजा गया।