Uttarakhand News 4 september 2025: नैनीताल जिले के बेतालघाट के डोलकोट गधेरे में बुधवार की रात करीब 8.30 बजे बहे वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट का शव देर रात दो बजे एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने गधेरे से बाहर निकाला। पुलिस देवेंद्र को अचेत अवस्था में गरमपानी सीएचसी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खैरना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं देवेंद्र के साथ बाइक पर जा रहा उसका साथी गधेरे में बहने से बच गया था।