Uttarakhand News 08 May 2025: अल्मोड़ा। Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्यनजर अल्मोड़ा पुलिस ने भी जिले में चौकसी बढ़ा दी है। जिले के विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। तनाव के बीच पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं गहन तलाशी ली जाएगी।

पहलगाम में आतंकी हमले और आपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी के चलते अल्मोड़ा पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर आ गई है। सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी चितई और जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

खराब सीसीटीवी जल्द बदलने के निर्देश
जागेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया गया। खराब सीसीटीवी को जल्द बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे क्यूआरटी टीम को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व डोर फ्रेम मेटल डिटेक्र (डीएफएमडी) व हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्र (एचएचएमडी) से चेकिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम में देश से ही नहीं विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा पर अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके अलावा चौकी जागेश्वर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। चौकी में उपस्थित पुलिस बल को अधिक सजग रहकर संदिग्ध और आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। यहां टीम में तहसीलदार बरखा जलाल समेत कई अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये बरती जा रही सतर्कता
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सभी सर्किल आफिसर, कोतवाल, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, एसओजी, क्यूआरटी टीमें लगातार अलर्ट मोड पर हैं, एलआइयू को एक्टिव किया गया है।

जनपद के प्रवेश मार्गों में पुलिस टीमों की ओर से संदिग्ध वाहन, वस्तु, व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए सघन चेकिंग की जा रही है।
नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में जवानों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है।
आपराधिक व संदिग्ध तत्वों की तलाश के लिए सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म्स की सतर्क मानिटरिंग की जा रही है।