Uttarakhand News, 3 अक्टूबर 2022 चम्पावत: पाटी विकास खंड क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 30 सितंबर को थाना पाटी क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरसाड़ी की कक्षा 9 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में उनके विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त लीलांबर बिष्ट पुत्र भवानी दत्त, उम्र 50 वर्ष, नि0 गरसाडी, थाना पाटी, चम्पावत द्वारा स्कूल से घर को वापस आते समय उसके साथ छेड़खानी की गई।
एसपी देवेंद्र पींचा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस को प्रकरण में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस ने धारा 354(क) IPC तथा 9(च) पॉक्सो अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना महिला एसआई सुष्मिता राणा को सौंपी। पुलिस टीम ने घटना की आवश्यक जांच व बयानों के आधार पर आरोपी प्रधानाचार्य लीलांबर बिष्ट को कल दो अक्टूबर को विद्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है। पुलिस टीम में एसआई सुष्मिता राणा, कांस्टेबल रमेश नाथ गोस्वामी व रमेश राणा शामिल रहे।