WhatsApp Scams in India: साइबर क्रिमिनल ज्यादातर न्यूड रिकॉर्डेड वीडियो का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को दो लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए मामले को पुलिस तक पहुंचाया. इसके बाद ई-मेल के जरिए शिकायत पुलिस को दी गई. साइबर सेल की टीम अब इन लोगों से बात कर पूरी डिटेल लेकर मामले की जांच कर रही है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. जागरूकता के जरिए ही इससे बचा जा सकता है.
आजकल साइबर क्रिमिनल व्हाट्सऐप पर सीधे वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने लगे हैं। ये वीडियो कॉल कोई सामान्य नहीं, बल्कि लड़की की न्यूड वीडियो कॉल होती है। यानी जैसे ही आप व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल रिसीव करेंगे आपको स्क्रीन पर एक लड़की कपड़े उतारते हुए दिखाई देगी। आप जब तक सोचेंगे और समझेंगे तब तक वो पूरी तरह से न्यूड हो जाएगी। करीब 40-50 सेकेंड बाद ही फोन कट हो जाएगा।
अब आप सोचेंगे कि आखिर ये कौन लड़की थी? इसने मुझे ही क्यों कॉल किया था? इस तरह की उलझन में रहेंगे तभी आपके पास एक कॉल आएगी और कॉल करने वाला धमकी देते हुए वीडियो डिलीट कराने या फिर लड़की से ऑनलाइन रेप करने का मामला बताकर पैसे मांगने लगेगा।
साइबर क्रिमिनल फोन पर ये भी धमकी देगा अगर तुरंत पैसे नहीं दिए तो ये वीडियो फैमिली को या दोस्तों को भेजने लगेगा। इस तरह आप डरकर उसे 5 या 10 हजार रुपये दे देंगे। ये पैसे देने के बाद वही साइबर क्रिमिनल कभी खुद को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) तो कभी CBI अधिकारी बताकर कॉल करेंगे। इस तरह फिर से धमकी देकर 5 से 20 हजार रुपये या इससे भी ज्यादा वसूल लेंगे।