हल्द्वानी में जल्द ही पानी की समस्या खत्म होने वाली है, शहर के विकास के लिए खाका तैयार हो रहा है। इसके लिए शहर के अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए टाटा कंसलटेंसी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के तहत 1645 करोड़ की योजना में से 555 करोड़ रुपये से शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था होगी। शुक्रवार को इस योजना की समीक्षा आयुक्त दीपक रावत ने की। उन्होंने टाटा कंसलटेंसी को सख्त हदायत दी कि डीपीआर तैयार करने गलतियां न दोहराई जाएं। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में सीवरेज सिस्टम के लिए लगभग 340 करोड़ निर्धारित हैं।