Uttarakhand News 8 अक्टूबर 2022 चम्पावत: लगातार हो रही बारिश की वजह से स्वाला के समीप मलवा आने से टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि मलवा करीब आधा घंटे पहले यानी कि 11 बजे के करीब आया था। जाम लगने के चलते पुलिस ने टनकपुर से आने वाले वाहनों को चल्थी में रोक दिया है। वहीं प्रशासन का कहना है कि टनकपुर-चंपावत-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग-09 यातायात हेतु वर्तमान में खुला हुआ है। एनएच के अधिकारी बारिश में भी लगातार सड़क मार्ग के निरीक्षण में हैं। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व, ग्राम्य विकास व पंचायतीराज विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी अलर्ट रहकर निगरानी में हैं। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश देने के साथ ही स्वयं लगातार सभी क्षेत्रों से जानकारी भी ली जा रही है।