Uttarakhand News 27 October 2025: रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की सुभाष काॅलोनी में चार युवकों पर एक व्यक्ति को कमरे में बंद कर पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि विरोध करने पर बेटे को भी आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वार्ड नंबर 29, सुभाष कॉलोनी निवासी जाकिर ने पुलिस को बताया कि 19 अक्तूबर की रात को वह किसी काम से बाजार जा रहा था। रास्ते में खड़े नजीम, अरमान, सूरज व शाहरूख उसे खींचते हुए कमरे में ले गए और मारपीट की। उसने घर पहुंचकर बेटे को जानकारी दी। जब बेटे ने आरोपियों के पास जाकर घटना पर विरोध जताया तो उस पर भी हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। उसके बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है और आरोपी केस दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।