Uttarakhand News, Sagar Pandey: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर को जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक सीने में दर्द हुआ और इसके तुरंत बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद सागर पांडे को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सलमान खान के करीबी रहे सागर पांडे सिनेमा इंडस्ट्री में उनके बॉडी डबल की तरह काम करने के लिए जाने जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू श्रीवास्तव की तरह ही सागर के निधन का कारण भी हर्ट अटैक को ही बताया जा रहा है। शुक्रवार को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त सागर के सीने में बहुत तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर गए। उनके गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्युनिसिपल हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स में उनकी उम्र करीब 40-45 बताई जा रही है।