उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल खतरों का पहाड़ बना हुआ है वहां पहाड़ियां धीरे धीरे दरकती जा रही है गिर रहे हैं पहाड़ पहाड़ियों की क्षमता पूरी तरह खत्म हो चुकी है पहाड़ तो खत्म हो ही रहे है उनके साथ झीलें भी खत्म हो जाएगी अगर ऐसा ही रहा तो पहाड़ के साथ नैनीताल की सुनहरी झीलें भी खत्म हो जाएंगी अगर अभी तक निर्माण कार्यों को रोका न गया तो नैनीताल को बचाना बहुत मुश्किल हो जाएगा कोई भी पहाड़ी या शहर की एक क्षमता होती है इंसान अगर उसका ज्यादा निर्माण करेगा तो वजन तो बढ़ेगा ही तो वह धसना शुरू हो जाएगा यही हो रहा है
नैनीताल का हाल नैनीताल पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है वहां की पहाड़ियां तेजी से घटती जा रही है उनसे गिरे पत्थर झीलों में जा रहे हैं वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर निर्माण कार्य रोका न गया तो तो भूस्खलन की याद होना तय है
नैनीताल का हाल नैनीताल पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है अगर ज्यादा मात्रा में पत्थर या भूस्खलन झील में गया तो शहर में पानी सुनामी की तरह घुसेगा.