Uttarakhand News, नई दिल्ली 28 अक्तूबर 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर-12 में सभी 12 टीमों ने दो-दो मैच खेल लिया है, जबकि आयरलैंड और अफगानिस्तान तीन-तीन मैच खेल चुके है. हालांकि, सुपर-12 के मैचों की प्वाइंट्स टेबल अलग-अलग है, क्योंकि सुपर-12 की टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. यही वजह है कि दो अलग-अलग अंकतालिकाओं में दो अलग-अलग टीमें शामिल हैं.
ग्रुप 1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम है, जबकि ग्रुप 2 में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है. ग्रुप 1 की अंकतालिका में इस समय न्यूजीलैंड की टीम शीर्ष पर है. ग्रुप 2 की अंकतालिका में इस समय टीम इंडिया शीर्ष पर है.
सुपर-12 की दोनों ग्रुप की टीमें.
टी20 विश्वकप 2022 में जैसे-जैसे मैच खेले जा रहे हैं और टूर्नामेंट आगे की ओर बढ़ रहा है. इसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी ऊपर-नीचे हो रहा है. 27 अक्टूबर तक के परफॉर्मेंस के आधार पर देखा जाए तो एक बार फिर से बल्लेबाजों व गेंदबाजों की सूची में उतार चढ़ाव दिखा है. आज सर्वाधिक रन बनाने वालों के साथ-साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची देखकर आप बेहतरीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख सकते हैं.
अब तक चले टूर्नामेंट में श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए सर्वाधिक रन (Most Runs) बनाने वाले लोगों की सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है. कुशल मेंडिस ने 5 मैचों में 176 रन बनाए हैं.
सर्वाधिक रन (Most Runs) बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची.
वहीं सर्वाधिक विकेट (Most Wickets) लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदू हसरंगा हैं, जिन्होंने अब तक कुल 9 विकेट हासिल किए हैं और अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
सर्वाधिक विकेट (Most Wickets) लेने वाले खिलाड़ियों की सूची.
सर्वाधिक छक्के (Most Sixes) लगाने वाले खिलाड़ियों में फिलहाल 5 मैचों में 8 छक्के लगाकर जिम्बाब्वे क्रिकेटर सिकंदर रजा बढ़त बनाए हुए हैं.
सर्वाधिक छक्के (Most Sixes) लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची.