Uttarakhand News, टनकपुर 20 अक्टूबर 2022: अपने घर से सोने के जेवरात लेकर बगैर किसी को बताए कहीं जाने को निकले मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
वर्तमान समय में दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद चम्पावत में चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु चैकिंग अभियान के क्रम में बुधवार की सायं को एसएसआई सुरेन्द्र सिंह कोरंगा मय पुलिस टीम के चैंकिग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें तुलसीराम चौराहे के पास संदिग्ध हालत में घूमता एक व्यक्ति मिला। पुलिस ने जब उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संतोष सिंह मेहता पुत्र हीरा सिंह मेहता, निवासी ग्राम कंथगांव, गोगना, पोस्ट गुरना, जिला पिथौरागढ़ बताया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास कुछ सोने के आभूषण तथा 2000 रुपये बरामद किए। पकड़े गए व्यक्ति के सम्बन्ध में चौकी घाट जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त उपनिरीक्षक सुरेश कंबोज से फोन पर वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि संतोष अपने घर से बिना बताए बरामद सामान लेकर चला है। जिनके परिजन चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराने आए हैं। मामले से परिजनों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि संतोष सिंह मेहता मौजूदा समय में मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है। जिस कारण वह घर से बिना बताए उपरोक्त बरामदा सामान लेकर घर से चला गया है ।
इसके बाद संतोष को कोतवाली लाया गया। उसके परिजनों को भी बुलाया गया। संतोष के हीरा सिंह व अन्य परिजन टनकपुर पहुंचे। परिजनों को संतोष से बरामद सामान दिखाया गया तथा तस्दीक कराया गया तो उनके द्वारा बताया कि संतोष बरामद आभूषण लेकर आज प्रातः घर से मानसिक अस्वस्थता के चलते बिना बताए चला गया था। संतोष सिंह मेहता व इससे बरामद सभी सामान को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।