Uttarakhand News, सितारगंज: प्रशासन के छापा मारने के दौरान बिना पंजीकरण के दो होटल संचालित मिले। इस पर टीम ने दोनों होटलों को सील कर दिया।
एसडीएम ने कहा कि छापा मारने के दौरान बिना पंजीकरण के चलते मिले होटलों की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। बृहस्पतिवार को एसडीएम तुषार सैनी और तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने नगर में फिर होटलों में छापा मारा।
इस दौरान होटल अंबिका और होटल सिटी लाइट बिना पंजीकरण के संचालित होते मिले। एसडीएम और तहसीलदार ने दोनों होटल सील कर दिए। एसडीएम ने कहा कि पर्यटन विभाग के नियमों का उल्लंघन कर चलने वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बिना पंजीकरण के संचालित होटलों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। बताया कि छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।