Uttaranchal News, बदरीनाथ, 1 अक्तूबर 2022: तीन दिन पहले बदरीनाथ के लिए निकले स्कूटी सवार दो युवक लापता हो गए। परिजनों ने युवकों की तलाश के लिए बदरीनाथ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जोशीमठ के गणाई गांव निवासी ताजवर सिंह पंवार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 28 अक्तूबर की शाम को उनका बेटा रघुवीर सिंह (28) अपने दोस्त पीपलकोटी निवासी लोकेश कुमार के साथ स्कूटी से बदरीनाथ के लिए निकला था। उसी दिन बदरीनाथ धाम में एक तीर्थयात्री ने पुलिस को सूचना दी कि हनुमान चट्टी से बदरीनाथ की तरफ दो किमी आगे एक स्कूटी लावारिस पड़ी है। पुलिस को मौके पर स्कूटी और बैग मिला। कहा कि उनका बेटा अपने दोस्त के साथ इसी स्कूटी से बदरीनाथ जा रहा था लेकिन दोनों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने पुलिस से दोनों की तलाश कराने की अपील की। जहां पुलिस को स्कूटी मिली है, वहां सड़क किनारे खड़ी चट्टान है और नीचे अलकनंदा बह रही है। ऐसे में पुलिस अनहोनी की भी आशंका जता रही है।