UKPSC Lower PCS Main admit card 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने संयुक्त राज्य (सिविल) निचली अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021 (Combined State (Civil) Lower Subordinate Service (Main) Exam) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

यूकेपीएससी लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 28 अगस्त (रविवार) को हरिद्वार और हल्द्वानी नगर में आयोजित होने वाली है। इससे पहले आयोग ने यूकेपीएससी लोअर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 का रिज़ल्ट 24 फरवरी को जारी किया था।

यूकेपीएससी का लक्ष्य कुल 190 पदों को भरना है, जिनमें से 35 नायब तहसीलदार के पद के लिए, 27 उप जेलर (Deputy Jailor) के लिए, 28 आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector) के लिए, 50 विपणन निरीक्षक (Marketing Inspector) के लिए, 9 श्रम प्रवर्तन अधिकारी (Labour Enforcement Officer) के लिए, 10 आबकारी निरीक्षक (Excise Inspector) के पद के लिए हैं। Excise Inspector और Senior Cane Development Inspector प्रत्येक के लिए 2, 23 Cane Development Inspector के लिए, और 4 खांडसारी निरीक्षक (Khandsari Inspector) के लिए।

यूकेपीएससी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं
-‘एडमिट कार्ड’ सेक्शन में जाएं और लोअर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन- 2021 के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
-एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
-अपने लॉगिन विवरण की कुंजी और सबमिट करें
-यूकेपीएससी लोअर पीसीएस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
-डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।