UKPSC Exam Callender 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… बीते कई महीनों से जारी उठापटक के कारण अंदर में पड़ी परीक्षाओं के अब जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इसी क्रम में इलेक्शन मोड पर परीक्षा कराने की तैयारी में जुटे उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की भर्ती परीक्षाओं के संबंध में परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में शासन की ओर से संदर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है।
UKPSC Exam Callender 2022:
- पुलिस आरक्षी-पीएसी/आइआरबी/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 07 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।
- राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 08 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
- वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
- सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर 2022 एवं परीक्षा तिथि 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।