Uttarakhand News 15 May 2025: गोपेश्वर। छह वर्ष से लापता उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक युवक का कंकाल मंगलवार को बदरीनाथ-स्वर्गारोहिणी ट्रेक पर लक्ष्मी वन में पत्थरों के नीचे पड़ा मिला। युवक की शिनाख्त आधार कार्ड के आधार पर हुई।

पास में एक बैग भी पड़ा मिला, जिसमें कपड़े, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम, जैकेट और 2700 रुपये भी मिले। पुलिस ने आधार कार्ड में दर्ज पते पर जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि युवक छह वर्ष से लापता था। वर्ष 2019 में बदरीनाथ धाम में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

गश्‍त कर रहे थे जवान:
आइटीबीपी के जवान मंगलवार को लक्ष्मी वन में गश्त कर रहे थे। अचानक पत्थर के नीचे कंकाल पड़ा मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। खोपड़ी और हड्डियां अलग-अलग जगह पर पड़ी थी।

पास ही एक बैग भी पड़ा मिला। उसमें मिले आधार कार्ड में नाम और पता आशुतोष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम कुम्हारिया हजरतपुर सीतापुर (यूपी) दर्ज था। उम्र 27 वर्ष दर्ज थी।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि स्वजन से बात करने पर पता चला कि आशुतोष कुमार वर्ष 2019 से लापता था। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बदरीनाथ पहुंचा हो। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वह यहां कैसे पहुंचा और मौत के कारण क्या रहे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार स्वजन के आने पर इस बारे में और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।