Uttarakhand News, केदारनाथ, 18 अक्टूबर 2022: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में हेलिकॉपटर क्रैश होने से हेलिकॉप्टर में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी मौत को लेकर संख्या का आंकड़ा साफ नहीं है लेकिन ये हादसा केदारनाथ धाम से 2 किमी की दूरी गरूड़चट्टी में आर्यन हेलिकॉपटर नाम का विमान हादसे का शिकार हुआ है। मौसम का खराब होने की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत का खबरपें सामने आ रहीं हैं वहीं रेस्क्यू के लिए राहत टीम मौके पर पहुंच चुकी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हेलिकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.