Uttarakhand News 07 June 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के दो दिवसीय दौरे के दौरान मल्लीताल स्थित पंत पार्क में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही सीएम धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की प्रगति पर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने नैनीताल के विकास और स्वच्छता से जुड़े सुझाव भी सुने।