Uttarakhand News 30 Aug 2024: हरिद्वार। गुरुग्राम की किशोरी से हरिद्वार में दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। किशोरी ने अपनी सगी चाची पर अपने उसके दो सहयोगियों से दुष्कर्म कराए जाने का आरोप लगाया है। किशोरी की लिखित शिकायत पर घटनास्थल हरिद्वार होने के कारण मुकदमा गुरुग्राम पालम थाने से हरिद्वार शहर कोतवाली को ट्रांसफर किया गया।
शहर कोतवाली पुलिस ने तत्परता के साथ आरोपित चाची और उसके दोनों सहयोगियों पर पोक्सो एक्ट मेंं मुकदमा दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के पालम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने पालम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि वह पिछले वर्ष अपने चाचा के यहां रहने आई थी। उसी दौरान उसकी चाची रागिनी उपाध्याय ने अपने बेटे के नाम से पूजा कराने की बात कहते हुए उससे हरिद्वार चलने का आग्रह किया।
इस पर वह अपनी चाची के साथ हरिद्वार आई। आरोप लगाया कि वह लोग नौ सितंबर को बस में सवार होने के दौरान राम किशोर नाम का व्यक्ति बस में मिला। हरिद्वार पहुंचने पर वह लोग होटल अलका में दो कमरे लेकर ठहरे। पीड़ित किशोरी ने बताया कि होटल में उसकी चाची रागिनी उपाध्याय का परिचित नीरज नाम का युवक पहले से ही मौजूद था।
आरोप है कि होटल में ही देर रात उल्टी होने पर उसे दवा दी गई, जिसके खाते ही वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसने देखा कि नीरज उसके बगल में लेटा हुआ है और सके कपड़े अस्त-व्यस्त हैं। आरोप लगाया कि जब उसने नीरज से इसका विरोध किया और शोर मचाना चाह तो नीरज ने उसे बताया कि यह सब उसने उसकी चाची रागिनी उपाध्याय की सहमति और जानकारी में किया है। जब उसने इस संबंध में चाची से शिकायत की तब चाची ने किसी को भी कुछ बताने मना कर दिया।
किशोरी ने आरोप लगाया कि इसके उसे फिर से बेहोशी की दवा खिला दी गई और बस में मिले चाची के परिचित रामकिशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर चाची रागिनी उपाध्याय ने उसे मार-पीटा और बताया कि उन्होंने उसकी विडियो बना ली है, अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगी। साथ ही उसे किसी को कुछ बताने या पुलिस में शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी भी दी।
किशोरी ने आरोप लगाया कि हरिद्वार से लौटने पर चाची उसे अक्सर रामकिशोर के पास भेजती रही और रामकिशोर हर बार जबरन उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। उसने हिम्मत कर अपने चचेरे भाई-बहनों को जब इस संबंध में बताया तब उसे उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। परेशान होकर उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। हरिद्वार शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ट्रांसफर होकर आई शिकायत पर पोक्सो एक्ट मेंं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि पीड़ित किशोरी को जल्द ही बयान के लिए बुलाया जाएगा।