Uttarakhand News 08 Oct 2024: शहीद खेमचंद्र डोर्बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेतालघाट के वार्षिकोत्सव में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 691.06 लाख की छह योजनाओं का लोकार्पण और 795.69 लाख की एक योजना का शिलान्यास किया। सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि 20 साल की उम्र से सेना में भर्ती होकर देश सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले खेम चंद्र का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। सीएम ने शहीद खेम चंद्र डोर्बी के माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इसके बाद कार्यक्रम में लोकगायक इंदर आर्या ने क्रीम पौडरा घिसनी किलै ने गीत पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सीएम धामी ने 11 महिलाओं को लखपति दीदी बनने, अमेल की सीएससी संचालक पूजा रावत, कॉलेज के प्रधान सहायक दिनेश जोशी और हरतपा के सहायक अध्यापक प्रदीप बोरा को सम्मानित किया। सांसद अजय भट्ट और विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी आई है।
इन योजनाओं का किया लोकार्पण
राजीव गांधी अभिनव विद्यालय बेतलघाट में 321.38 लाख से छात्रावास निर्माण, राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतलघाट में 171.71 लाख से प्रथम तल पर छात्रावास, सीसी मार्ग का निर्माण, टाइप दो के दो आवास और चहारदीवारी, दो पानी की टंकी, शौचालय का निर्माण, नैनीताल के सुनकिया में 75 लाख से पेट्रोल-डीजल रीफिलिंग सेंटर का निर्माण, राइंका कॉलेज बेतलघाट में 61.50 एक भौतिक और जीव विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण, राइंका जीतूवापीपल में 61.50 लाख की लागत से प्रयोगशाला निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही 795.69 लाख की लागत से भीमताल बाईपास मोटर मार्ग के 1 से 3 किमी में डीवीएम, सीसी मार्ग सुधारीकरण और 150 मीटर नहर कवरिंग कार्य का शिलान्यास किया।
सीएम ने बेतालघाट में की कई घोषणाएं
1- बेतालघाट कॉलेज में आडोटोरियम हॉल की घोषणा
2- सुयालबाड़ी-ओड़ाखान मोटर मार्ग के मध्य से 4 किमी लंबे छीनी-मटेला मोटर मार्ग के निर्माण की स्वीकृति
3- सुयालबाड़ी-ओडाखान मोटर मार्ग के मध्य से सुयालबाड़ी गांव की ओर 2.5 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण
4- छियोड़ी-सुयालखेत मोटर मार्ग के मध्य से चाफा गांव तक दो किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण
5- बेतालघाट और कोटाबाग के नोनिया-विनायक मोटर मार्ग से बिडारी-पोखरधार मोटर मार्ग का मिलान और चौड़ीकरण।
6- बेतालघाट के दुर्गापुरी माता के मंदिर, सूखा मल्ली चुलिया गोल्ज्यू देवता मैतू मुकोटी मंदिर का मानसखंड परियोजना के तहत सौंदर्यीकरण।
7- भवाली, रामनगर और भीमताल नगरपालिका क्षेत्र में सीवर और ड्रेनेज प्लान की घोषणा
8- लेटीबुंगा और भीमताल में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति
7- रामनगर-बेतालघाट टू लेन सड़क मार्ग की घोषणा
अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने का आश्वासन
सीएम धामी ने बेतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सीएम से एमए की कक्षाएं संचालित करने, छात्रावास के निर्माण और भूगोल-इतिहास विषय शुरू करने की मांग की। संचालन तारा भंडारी और भुवन मठपाल ने किया। यहां दर्जा मंत्री दिनेश आर्य, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्राचार्य डॉ. विनय विद्यालंकार, नंदी खुल्बे, प्रताप बोहरा आदि मौजूद रहे।