Uttarakhand News 08 May 2025: भारत-पाक संभावित युद्ध के मद्देनजर नेपाल और चीन से सटे कुमाऊं के थानों को हाईअलर्ट पर रख दिया गया है। आईजी ने कुमाऊं के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को गाइडलाइन भी जारी कर दी है। खासकर जनता के पैनिक न होने के लिए सोशल मीडिया पर जागरूकता चलाने को कहा है।

युद्ध की स्थिति में संचार सेवा प्रभावित होने के विकल्प के तौर पर हॉटलाइन की संभावनाओं काे भी तलाशने का काम तेज कर दिया है। पीओके में आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में बौखलाहट है। उधर, देश के विभिन्न हिस्सों में मॉकड्रिल हुआ लेकिन हल्द्वानी उन चुनिंदा शहरों में शामिल नहीं था। शासन के आए निर्देश के बाद सभी जनपदों में एहतियातन इसी सप्ताह जल्द मॉकड्रिल होना है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने भी सभी एसएसपी को निर्देश जारी किए हैं। आईजी ने बताया कि आवश्यक सुरक्षा या जीवन निर्वाह सुरक्षा की दिशा में काम करना है।

प्राथमिकता कम्यूनिकेशन लाइन की है। आपात स्थिति में पुलिस की संचार सेवा बनी रहे इसके लिए इस पर काम किया जा रहा है।