Uttarakhand News 07 June 2025: नैनीताल। सरोवर नगरी में शुक्रवार को सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। अधिकांश होटल , होम स्टे व गेस्ट हाउस पैक हो गए हैं, पार्किंग स्थल भी पर्यटक वाहनों से पट गई हैं।
पार्किंग पैक होने के बाद पुलिस की ओर से शहर के एंट्री प्वाइंटों पर पर्यटक वाहन रोके गए। हल्द्वानी, कालाढूंगी मार्ग से करीब ढाई हजार पर्यटक वाहनों की शहर में एंट्री हुई और करीब 15 हजार पर्यटक पहुंचे हैं। शनिवार को भी सैलानियों की अधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
नगर के पर्यटन स्थलों में खासी रौनक देखी गई। मालरोड की रंगत में निखार नजर आया। देर शाम तक नगर में ढाई हजार से अधिक पर्यटक वाहन पहुंचे गए। जिस कारण होटलों समेत तमाम गेस्ट हाउस सैलानियों से भर गए। पर्यटक वाहनों के अधिक संख्या में पहुंचने से नगर की सीमाओं से यातायात नियंत्रित किया गया। नगर के पर्यटन स्थलों में पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही रही।
स्नोव्यू, राजभवन, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व हनुमानगढ़ी की सैर पर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचे । नौका विहार करने वाले सैलानियों का तांता लगा रहा। मालरोड भी सैलानियों से पटी नजर आई। हनुमानगढ़ी व नयना देवी मंदिर में भी सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचे। बाजारों में खरीदारी करने वाले सैलानियों की भीड़ रही। रेस्टोरेंट भी सैलानियों से भरे रहे।
शाम करीब चार बजे वीवीआइपी कार्यक्रम को देखते हुए लोअर माल रोड का यातायात रोक दिया गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई, राजभवन मार्ग से फ्लीट एटीआइ को जाने के बाद वाहनों को आगे बढ़ाया गया। उधर हल्द्वानी, भवाली व कालाढूंगी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
नगर के समीपवर्ती पर्यटन स्थलों में भी चहल पहल बढ़ गई है। जिस कारण पर्यटन कारोबारी बेहद खुश हैं। पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी सैलानियों का बड़ी संख्या में पहुंचना जारी रहेगा।