Uttarakhand News, उत्तराखंड, देहरादून: 01 अक्टूबर से सरकारी प्राथमिक विद्यालय सुबह 09 बजे से खुलेंगे। शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 01 अक्तूबर से 31 मार्च तक विद्यालय सुबह 09 बजे से 3.30 बजे तक खुलेंगे। प्रार्थना सुबह 9.15 से 9.30 बजे तक होगी। पहला पीरियड सवा नौ से साढ़े दस तक का होगा, जबकि अंतिम वादन यानी आठवां पीरियड 2.30 से 3.30 बजे तक होगा। यानी 3.30 बजे सभी विद्यालयों की छुट्टी होगी।

फिलहाल उत्तराखंड में ग्रीष्म काल के समय के मुताबिक स्कूल खुल रहे हैं । अभी स्कूल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुल रहे हैं लेकिन 1 अक्टूबर से यह समय बदल जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है और कहा गया है कि 1 अक्टूबर से उत्तराखंड के सभी विद्यालय सुबह 09 बजे खुलेंगे। स्कूल सुबह 09 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है के गाइडलाइन का पालन करें। SOP का अक्षरश: अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार जिले के लिए हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में शिक्षक संगठनों द्वारा की गई वार्ता एवं उनके अनुरोध पर जनपद के समस्त माध्यमिक एवं प्रारम्भिक विद्यालयों के संचालन का समय 16 अक्टूबर 2021 से शीतकालीन किये जाने का निर्णय लिया गया है.. इसका मतलब यह हुआ कि उत्तराखंड के बाकी जिलों में 1 अक्टूबर से स्कूल सुबह 09 बजे खुलेंगे जबकि हरिद्वार में यह नियम 16 अक्टूबर से लागू होगा।

नीचे देखिये स्कूलों के लिए लागू समय सारणी –