Uttarakhand News 07 Dec 2024: Dehradun: Banned Psychoactive Medicines: लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री पर संयुक्त टीम ने छापा मारकर नारकोटिक्स एक्ट के तहत भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां पकड़ी और फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही है। सभी फैक्ट्री संचालक और पार्टनर की भूमिका में हैं। आरोपित फूड लाइसेंस की आड़ में नारकोटिक्स दवाईयों का पिछले छह माह से निर्माण कर रहे थे। जिन्हें यूपी व अन्य बाहरी राज्यों में सप्लाई करते थे।
सहसपुर क्षेत्र में लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री की आड़ में अवैध नशीली दवाईयों व सिरप बनाये जाने की गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर सहसपुर थाने की पुलिस, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, विजिलेंस टीम ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात लांघा रोड स्थित ग्रीन हर्बल फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध रुप से तैयार की जा रही प्रतिबंधित नशीली दवाइयां व सिरप बरामद की गई।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
मौके से पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री मालिक संजय कुमार मूल निवासी ग्राम मुसकीपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी टीचर कॉलोनी सहसपुर, शिवकुमार निवासी ग्राम मुसकीपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी प्रगति विहार सेलाकुई, रहमान मूल निवासी ग्राम भूसी थाना साहबगंज जिला चंदौली हाल निवासी परवल उम्मेदपुर प्रेमनगर को गिरफ्तार किया।
दो आरोपित ऋषभ जैन निवासी हरिद्वार व कन्हैया लाल मूल निवासी चाय बाग अम्बीवाला विकासनगर देहरादून हाल निवासी प्रगति विहार सेलाकुई के भी उनके साथ अवैध नशीली दवाइयों के निर्माण में शामिल होने की जानकारी मिली, जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
ये पकड़ी गयी प्रतिबंधित दवाईयां
विकासनगर: ग्रीन हर्बल फैक्ट्री के अंदर से 900 कैप्सूल पैरासिटामोल डिक्लोमाइन हाइड्रोक्लोराइड एंड टेरामाडोल हाइड्रोक्लोराइड, 694 टेबलेट बूपरेनोरफीन एंड नालोक्सवन सब्लींग्वल टेबलेट, 327 टेरामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट, 192 लाइक्सरेक्स टीएम सिरप, 400 भरी बोतल बिना रैपर, 31 खाली रैपर बूपरेनोरफीन एंड नालोक्सवन सब्लींग्वल टेबलेट के, 311 खाली रैपर कोडीन फास्फेट एंड ट्रिपरोलिडिन हाईड्रोक्लोराइड एक्सकोप-टी सिरप बरामद किया गया।
ग्रीन हर्बल कंपनी पर पुलिस, एनएनटीएफ, विजिलेंस टीम ड्रग्स विभाग की ओर से की गयी संयुक्त कार्रवाई करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक सहसपुर मुकेश त्यागी, एसएसआई विकास रावत, दारोगा सतेंद्र भाटी, अमित कुमार, अरविंद कुमार, सिपाही नरेश, विकास, राजबीर, एएनटीएफ/विजिलेन्स टीम में औषधि निरीक्षक मानवेंद्र राणा, प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ रविंद्र यादव, दारोगा एफडीए विजिलेंस दारोगा जगदीश रतूड़ी, सिपाही संजय आदि ने कार्रवाई कर बड़ा मामला पकड़ा।
साइकोएक्टिव दवाओं के नाम पर चल रहा खेल
ग्रीन हर्बल कंपनी लांघा रोड सहसपुर में जिन दवाओं का निर्माण फूड लाइसेंस पर चल रहा था। वह साइकोएक्टिव (मन प्रभावी) हैं और इनका अधिक सेवन व्यक्ति को नशे की हालत में ले आता है। नशे के विकल्प के रूप ऐसी दवाओं का चलन बढ़ रहा है। इस पूरे खेल को उजागर किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।