उत्तराखंड/देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक बार फिर से गुरुवार से राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग का कहना है कि सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के अलावा कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 18 से 20 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया हैं.

पिछले कुछ दिनों से मानसून के शांत रहने के बाद एक बार फिर बृहस्पतिवार से राजधानी दून समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल और 19 अगस्त को पिथौरागढ़, बागेश्वर,चंपावत, नैनीताल और 20 अगस्त को देहरादून ,पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश की आशंका देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।