बरेली: एक बार फिर से Mobile Blast की खबर आई है. इस बार उत्तर प्रदेश के बरेली में मोबाइल फटने से 8 महीने की मासूम बच्ची की जान चली गई . इस घटना को लेकर कहा गया है कि मोबाइल चार्जिंग के वक्त ये हादसा हुआ. चार्जिंग के दौरान मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया और फट गया. इससे पहले Redmi का एक फोन ब्लास्ट हो गया था. लेकिन, इस बार लावा का फोन ब्लास्ट हुआ है. हादसे को लेकर कहा गया है कि चार्जिंग के समय इसकी बैटरी फट गई.

परिवार वालों ने बताया कि मोबाइल को सोलर पैनल के जरिए चार्ज किया जा रहा था. इस दौरान मोबाइल ज्यादा हीट हो गया है और फट गया. उससे से निकली चिंगारी से बगल में बैठी 8 माह की बच्ची झुलस गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

मृतक नेहा के पिता सुनील मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण करते है. कुछ समय पहले उन्होंने लावा कंपनी का मोबाइल खरीदा था. लेकिन, बिजली की समस्या होने की वजह से फोन चार्ज नहीं हो पाता था. जिस वजह से वो सोलर पैनल खरीद कर मोबाइल चार्ज करने के लिए उसका यूज करते थे. जिसके बाद ये हादसा हो गया.