Uttarakhand News 18 December 2023: झांसी से थाना बम्होरी कला के अंतर्गत आने वाले एक गांव के स्कूल में छठी में पढ़ने वाली दस वर्षीय छात्रा के साथ सातवीं के दो छात्रों ने दुष्कर्म किया। रोते-बिलखते घर पहुंची छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। वारदात को सातवीं कक्षा के दो छात्रों ने अंजाम दिया। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, झांसी से थाना बम्होरी कला के अंतर्गत आने वाले एक गांव के स्कूल में छठी में पढ़ने वाली दस वर्षीय छात्रा के साथ सातवीं के दो छात्रों ने दुष्कर्म किया। रोते-बिलखते घर पहुंची छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

इसके बाद परिजनों ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। बम्होरी कला थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया कि गांव के विद्यालय में किसान की बेटी छठी में है, जबकि उसी गांव के करीब 13 वर्षीय दो छात्र सातवीं में हैं।

शनिवार शाम छात्रा घर के बाहर खेलने निकली तो आरोपी छात्र उसे बहला-फुसलाकर सुनसान इलाके में ले गए। यहां दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार:
इससे पहले, ललितपुर में कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थाना बार के एक ग्राम निवासी एक व्यक्ति की आठ वर्षीय पुत्री आठ दिसंबर को घर के बाहर साइकिल चलाना सीख रही थी। वह कक्षा तीन की छात्रा है।

इसी दौरान रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने छात्रा को सौ का नोट देकर गुटखा लाने के लिए कहा। गुटखा लाकर छात्रा घर के अंदर पहुंची तो आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। घटना के बाद छात्रा रोते हुए घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई। देर शाम पिता काम से घर आया तो उसे घटना के बारे में बताया गया।

शिकायत थाना बार पुलिस से की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।