Uttarakhand News 14 Aug 2024: देहरादून। Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी किया है। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि से नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आंतकवादी, उग्रवादी, माओवादियों, कट्टरपंथियों, पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ व उसके एजेंटों की ओर से अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने की संभावना रहती है।

उन्होंने कहा कि शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।

साथ ही जनपद मुख्यालय, पुलिस थाना, पुलिस चौकियों, पुलिस लाइन, वाहिनी मुख्यालयों, शस्त्रागार, रेलवे लाइन, रेलवे स्टेशन, प्रमुख धार्मिक स्थलों, महत्वपूर्ण पुलों, बस स्टेशनों, हवाई अड्डों, होटलों, धर्मशालाओं, सिनेमाघरों, भीडभाड़ वाले स्थानों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों आदि पर सतर्क निगरानी करें और चैकिंग कराई जाए।

यह भी दिए दिशा निर्देश
तीन नए कानूनों के अंतर्गत एफआइआर, जीरो एफआइआर, ई-एफआइआर, क्राइम सीन तथा तलाशी व बरामदगी की आडियो वीडियो रिकाडिंग कराने, गिरफ्तारी की सूचना का प्रदर्शन, घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल टीम से कराएं।
नए कानूनों के संबंध में कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने तथा वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्य संग्रहण के लिए आवश्यक उपकरणों की पूर्ति कराने के लिए निर्देशित किया गया।
ड्रग फ्री देवभूमि-2025 के अंतर्गत जनपदों में विशेषकर स्कूल, कालेज आदि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के स्थानों को चिन्हित कर नशे के प्रभाव को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

नाबालिग, महिला तथा वरिष्ठ नागरिकों की गुमशुदगी पर नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्यवाही व गुमशुदा की बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया।